नये विकास वित्त संस्थान के नाम, ‘लोगो’ बताइये, 15 लाख रुपये तक का ईनाम पाइये

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 10:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बुधवार को नये विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के लिये नाम, ‘टैगलाइन’ और ‘लोगो’ के लिए नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की। इस संस्थान को देश में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए पासा पलटने वाला में माना जा रहा है।

इसके लिये प्रत्येक श्रेणी में चुनी गयी प्रविष्टियों को 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे।

इससे पहले, मंत्रालय ने 2014 में सरकार के प्रमुख वित्तीय समावेशी कार्यक्रम - ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के लिए नाम चुनने को लेकर इसी तरह की कवायद की थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्रालय, माई गॉव इंडिया के सहयोग से नये विकास वित्त संस्थान के नाम, ‘टैगलाइन’ और ‘लोगो’ के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा कर रहा है। प्रत्येक श्रेणी में 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार। प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है।’’
वित्त मंत्री डीएफआई के गठन की घोषणा 2021-22 के बजट में की थी। संसद ने मार्च में बुनियादी ढांचा विकास और वित्त पोषण के लिये राष्ट्रीय बैंक (एनएबीएफआईडी) विधेयक को मंजूरी दे दी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News