एल एंड टी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में ढाई गुना से अधिक बढ़कर 1,531 करोड़ रुपये रहा

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 08:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में ढाई गुना से अधिक बढ़कर 1,531.66 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

एल एंड टी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 543.93 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की जून 2021 तिमाही में कुल आय बढ़कर 29,982.70 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22,037.37 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में 27,708.08 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में 21,367.63 करोड़ रुपये था।

अलग से एक बयान में कंपनी ने कहा कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका समेकित आय सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29,339 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा कि कोविड19 की दूसरी लहर में भी उसने विभिन्न जगहों की परियोजनाओं का स्वस्थ तरीके से क्रियान्वयन किया जिससे उसकी आय में सुधार रहा।

एल एंड टी को जून तिमाही में 26,557 करोड़ रुपये के आर्डर मिले। यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News