श्याम मेटेलिक्स के आईपीओ को दूसरे दिन 3.65 गुना अभिदान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को दूसरे दिन 3.65 गुना अभिदान मिला।
बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार कंपनी के आईपीओ के अंतर्गत 7,69,49,910 शेयरों के लिये बोलियां आयी जबकि बिक्री के लिये 2,10,90,890 शेयर रखे गये हैं।
पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 81 प्रतिशत जबकि गैर-संस्थागत और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में क्रमश: 2.60 गुना और 5.80 गुना अभिदान मिला।
कंपनी ने शुक्रवार को बड़े निवेशकों से 270 करोड़ रुपये जुटाये थे।

आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर तथा 252 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से पेश किए गये हैं।

श्याम मेटेलिक्स ने 909 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिये कीमत दायरा 303-306 रुपये प्रति शेयर रखा है।
आईपीओ अभिदान के लिये 16 जून बुधवार को बंद होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News