ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए हनीवेल ने डीआरडीओ के साथ भागीदारी की

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 07:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) औद्योगिक प्रौद्योगिकी कंपनी हनीवेल ने कहा है कि वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के साथ भागीदारी के जरिये मॉलिक्यूलर सीव एडसॉर्बेंट्स की आपूर्ति करेगी जिससे देश में मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की रफ्तार को तेज किया जा सके।
कंपनी ने कहा कि उसने इटली में पूरी विनिर्माण लाइन को भारत में आपूर्ति के लिए खाली कर लिया है।
डीआरडीओ के चेयरमैन तथा रक्षा शोध एवं विकास विभाग में सचिव जी सतीश रेड्डी ने कहा कि हनीवेल द्वारा जियोलाइट के एप्लिकेशन और आपूर्ति में काफी शानदार तरीके से सहयोग दिया जा रहा है। यह मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्रों के लिए एक प्रमुख तत्व है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News