टीसीएस ने टीसीएस सऊदी अरब में जीई की हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 11:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने टीसीएस सऊदी अरब में जीई की हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने इस साल जनवरी में कहा था कि वह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सऊदी अरब में जीई की हिस्सेदारी का 12,471 डॉलर (करीब 9.13 लाख रुपए) में अधिग्रहण करेगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक नियामकीय सूचना में कहा, "यह अधिग्रहण तीन से छह महीने के भीतर पूरा किया जाना था। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सऊदी अरब में जीई की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 26 मई, 2021 को पूरा कर लिया गया।"
टीसीएस ने जनवरी में कहा था कि जरूरी शासन एवं व्यापार बदलावों के पूरा होने के बाद वह इस केंद्र की पूरी जिम्मेदारी संभाल लेगी। इससे पहले सितंबर 2013 में टीसीएस ने रियाद (सउदी अरब) में जीई की भागीदारी में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाये जाने वाले व्यवसायिक प्रक्रिया सेवा केन्द्र बनाने की घोषणा की थी।
इससे पहले टीसीसएस सऊदी अरब में सऊदी डेजर्ट रोज होल्डिंग बीवी (जेनरल इलेक्ट्रिक इंटरनेशनल (बेनेलक्स) बीवी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी) की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जबकि बाकी 76 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नीदरलैंड्स बीवी (टीसीएस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी) के पास थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News