जायडस वेलनेस का चौथी तिमाही मुनाफा 92.6 प्रतिशत बढ़कर 133.13 करोड़ रुपये पर पहुंचा

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 06:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनी जायडस वेलनेस ने सोमवार को कहा कि समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 92.66 प्रतिशत बढ़कर 133.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि बिक्री कारोबार बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि एक साल पहले उसे चौथी तिमाही में 69.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने कहा कि जनवरी से मार्च 2021 की अवधि में उसकी एकीकृत बिक्री 600.75 करोड़ रुपये रही है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 484.76 करोड़ रुपये रही थी।
पूरे वित्त वर्ष 2020- 21 की यदि बात की जाये तो वर्ष के दौरान कंपनी को 118.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जबकि इससे पिछले साल उसका शुद्ध लाभ 141.72 करोड़ रुपये रहा था।
वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत बिक्री 1,853.66 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पिछले साल उसका कुल बिक्री कारोबार 1,734.19 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि वर्ष के दौरान उसके ग्लुकोन-डी, शुगर- फ्री, एवरयूथ स्क्रब, पील आफ फेस मास्क और नायसिल ने अपनी अपनी श्रेणी में अग्रणी स्थिति बनाये रखी।
उसने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020- 21 के लिये शेयरधारकों को 10 रुपये के शेयर पर पांच रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News