आयोडिन आधारित उत्पादों पर शोध के लिये आई2क्योर ने आईआईटी कानपुर से हाथ मिलाया

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 07:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) आयोडीन आधारित उत्पादों पर शोध के लिये जैव प्रौद्योगिकी कंपनी आई2क्योर ने सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी- के) के साथ करार किया है।

आई2क्योर ने सोमवार को बताया कि इस भागीदारी के तहत आई2क्योर ऐसे उत्पादों पर कुछ वैश्विक शोधों को भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप आगे बढ़ाएगी। इससे इन उत्पादों को भारत में वैधानिक स्वीकृति भी मिलेगी।
इस भागीदारी के तहत ‘मेक इंन इंडिया’ के तहत वैश्विक बाजार के लिये मानव और पशु स्वास्थ्य के लिए उपयोगी उत्पादों को तैयार किया जाएगा। आई2क्योर के संस्थापक चेयरमैन अनिल केजरीवाल ने कहा कि इस भागीदारी के तहत भविष्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में पहले से बचाव और उपचार के उत्पादों के क्षेत्र में शोध और नवोन्मेष पर ध्यान केन्द्रित होगा।
आईआईटी कानपुर के जीव विज्ञान और जैव इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डा अशोक कुमार ने इस गठबंधन पर कहा कि इस गठबंधन के तहत शोध कार्यों की संभावना को लेकर हम उत्साहित हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News