किसानों के खातों में 2,336 करोड़ रुपये डाले गए, खरीद सुगमता से जारी : खट्टर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 11:52 PM (IST)

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा फसल खरीद सत्र के दौरान किसानों के खातों में सीधे 2,336 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। उन्होंने कहा कि फसल खरीद सुगमता से चल रही है।
एक अप्रैल को फसल खरीद शुरू होने से पहले खट्टर ने कहा था कि सरकार किसानों को उनकी फसल का भुगतान दो दिन में करेगी। बैंकों को इसके बाद किसानों के सत्यापित खातों में पैसा डालने के लिए 24 घंटे मिलेंगे।
खट्टर ने कहा था कि यदि किसानों को भुगतान में देरी होती है, तो उन्हें नौ प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि अभी तक सिर्फ एक किसान के भुगतान में 10 दिन, तीन के भुगतान में नौ दिन और कुछ किसानों के भुगतान में एक दिन का विलंब हुआ है।
उन्होंने बताया कि 10,769 किसानों को भुगतान में देरी के लिए 7.80 लाख रुपये का ब्याज दिया गया है। खट्टर राज्य के लोगों को कोविड-19 की स्थिति पर टीवी के जरिये संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों की आय दोगुना करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का अप्रत्यक्ष तरीके से जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों को कुछ मुद्दों पर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News