भारत, बांग्लादेश के बीच व्यापार उपचार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये समझौते को मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 07:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के व्यापार उपचार महानिदेशालय और बांग्लादेश व्यापार शुल्क आयोग के बीच व्यापार उपचार उपायों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी।

दोनों पक्षों ने एमओयू पर हस्ताक्षर 27 मार्च, 2021 को ढाका में किये थे।

इस समझौते का प्राथमिक उद्देश्य व्यापार उपचार में दोनों देशों के बीच सहयोग को प्रोत्साहन देना, सूचना का आदान-प्रदान, भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय व्यापार में, डंपिंग रोधी, प्रतिपूरक और सुरक्षा उपायों के क्षेत्र में विश्व व्यापार संगठन के विभिन्न प्रावधानों के अनुरूप क्षमता निर्माण गतिविधियों का संचालन करना है।

एमओयू के माध्यम से दोनों देशों के संबंधित प्राधिकरणों के बीच बेहतर सहयोग को बढ़ावा देने का लक्ष्य है, ताकि दोनों देशों के बीच अनुचित व्यापार प्रक्रियाएं हतोत्साहित हों और नियम आधारित द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहन मिले।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News