सौर बिजली कंपनियों ने महामारी के कारण परियोजनाएं पूरा करने को और समय मांगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 11:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करने वाली कंपनियों ने परियोजनाएं चालू करने के लिए कोविड19 संकट के मद्देनजर तीन माह का और समय सरकार से मांगा है।
इन कंपनियों के संगठन सोलर पावर डेवलपर्स एसोसिएशन (एसपीडीए) ने नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के परियोजना का परिचालन शुरू करने की निर्धारित तिथि को एक साथ सबके लिए बढ़ा दिया जाए। उनका कहना है कि कोविड19 महामारी के कारण यह उद्योग पिछले पूरे साल कठिनायियों का सामना करता रहा।

सरकार ने इससे पहले 13 अगस्त 2020 को एक सरकारी प्रपत्र जारी कर सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विकास कर रही कंपनियों को पांच माह का अतिरिक्त समय दिया था।
महाराष्ट्र , कर्नाटक,मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में कोरोना वायर संक्रमण की नयी लहर जोरों पर है। कई राज्य सरकारों ने रोक-थाम के लिए कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। इससे श्रमिकों की कमी पड़ने का डार है और परियोजना का काम धीमा हो सकता है। इसके मद्देनजर कंपनियां कुछ अतिरिक्त समय चाहती हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News