एसबीआई पेमेंट्स, एनपीसीआई ने संपर्करहित लेनदेन के लिए समाधान पेश किया

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 10:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) एसबीआई पेमेंट्स और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने रूपे सॉफ्टपीओएस पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इसके जरिये दुकानदार अपने स्मार्टफोन के जरिये 5,000 रुपये तक का संपर्करहित लेनदेन कर सकेंगे।
एसबीआई और एनपीसीआई ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में कहा कि इस समाधान में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) आधारित स्मार्टफोन को रिटेलरों के लिए अपने मर्चेंट पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनलों में बदलने की क्षमता है।
इसके जरिये दुकानदार 5,000 रुपये तक का संपर्करहित भुगतान अपने स्मार्टफोन पर ‘टैप एंड पे’ व्यवस्था के जरिये स्वीकार कर पाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News