एमटीएआर टेक के आईपीओ में 200 गुना से अधिक बोलियां मिलीं

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 09:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के 597 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के आखिरी दिन शुक्रवार तक 200 गुना से अधिक अभिदान मिला है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार इस आईपीओ में 145.79 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले है जबकि जारी किए जाने वाले शेयरों की संख्या 72.6 लाख ही है। यह 200.79 गुना मांग दर्शाता है।

खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 28.4 गुना, पात्र संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 165 गुना और गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 650.79 गुना अभिदान प्राप्त हुआ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News