सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में सुधार, सरसों और मूंगफली पूर्ववत रहे

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 07:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और स्थानीय मांग के बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को खाद्य तेलों के भाव में सुधार का रुख रहा तथा सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की मजबूती रहने के बीच वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ने के बीच सूरजमुखी तेल के भाव 1,565 डॉलर से बढ़कर 1,605 डॉलर प्रति टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जिसका बाकी तेल तिलहन कीमतों पर भी अनुकूल असर हुआ। दिल्ली में सूरजमुखी रिफाइंड तेल का भाव, जीएसटी और तमाम शुल्क सहित, बढ़कर 178 रुपये किलो हो गया। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की किल्लत बने रहने के आसार हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सूरजमुखी और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये का अंतर होने से वहां के उपभोक्ताओं ने सूरजमुखी से सोयाबीन का रुख किया है जबकि लगभग छह महीने इनकी कीमतें बराबर थीं। इस वजह से सोयाबीन रिफाइंड सहित इसके अन्य तेल तिलहन कीमतों में सुधार रहा। इसके अलावा अर्जेन्टीना और ब्राजील जैसे प्रमुख उत्पादक देशों में शुष्क मौसम के कारण उत्पादन कम है जिससे यहां सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख रहा।

इसके अलावा बांग्लादेश, नेपाल सहित विदेशों में मुर्गी दाने के लिए सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी मांग होने के साथ स्थानीय मांग होने से सोयाबीन में तेजी रही। भारतीय डीओसी में प्रोटीन की अधिक मात्रा होने की वजह से इसे सबसे बेहतर माना जाता है।

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में सुधार के रुख के बीच सीपीओ की वैश्विक मांग बढ़ने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में पर्याप्त सुधार आया और कीमतें पर्याप्त लाभ दर्शाती बंद हुई।

सामान्य कारोबार के बीच अधिकांश तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 5,900 - 5,950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,020- 6,085 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,850 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,380 - 2,440 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,920 -2,010 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,050 - 2,165 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 13,500 - 16,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,800 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,600 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,650 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,700 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,850 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,400 रुपये।

पामोलिन कांडला 11,500 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी 5,370 - 5,420 रुपये,
लूज में 5,220- 5,270 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,530 रुपये


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News