मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पांच साल में छह लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार किया

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 06:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा ने पांच साल पहले बाजार में अपनी शुरुआत करने के बाद से छह लाख इकाइयों की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने मार्च 2016 में यह मॉडल पेश किया था।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘देश की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी ने छह लाख इकाइयों की बिक्री के साथ बाजार के अगुवा के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। यह हमारे ग्राहकों के ब्रांड के लिये समर्थन और प्यार का प्रमाण है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News