बीईएमएल में हिस्सेदारी बिक्री की समयसीमा 22 मार्च तक बढ़ाई गई

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 08:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) सरकार ने सार्वजनिक उपक्रम बीईएमएल में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक कंपनियों के लिए प्रारंभिक बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ा कर 22 मार्च कर दी है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एक प्रपत्र में यह जानकारी दी है।
शुरू में बोली जमा करने को एक मार्च तक का समय रखा गया था। कंपनी रक्षा, रेल, बिजली, खनन और अवसंरचना के क्षेत्र में काम करती है।
बीईएमएल लिमिटेउ में रणनीतिक विनिवेश के तहत 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये आशय पत्र जनवरी में आमंत्रित किये थे। अभी इसमें सरकार 54.03 प्रतिशत की मालिक है।

बंबई शेयर बाजार में बीईएमएल का शेयर शुक्रवार को 0.84 प्रतिशत बढ़कर 1,079.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वर्तमान शेयर मूल्य पर कंपनी की 26 प्रतिशत हिससेदारी से सरकार को 1,000 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं।
सरकार ने 2016 में इस कंपनी में प्रबंधन नियंत्रण हस्तांतरित करने के साथ 26 प्रतिशत हिससेदारी बेचने का फैसला किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News