निर्यात में हम तेजी से कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे हैं : वाणिज्य सचिव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 06:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) देश का निर्यात तेजी से कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच रहा है। वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने बुधवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जनवरी में देश के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि हुई है और हम तेजी से महामारी पूर्व का स्तर हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।
वधावन ने कहा कि निर्यात के मामले में भारत नए ‘मोर्चे’ खोल रहा है और आज मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की आपूर्ति अन्य देशों को कर रहा है।
वधावन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्यात रफ्तार पकड़ रहा है। हम तेजी से कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे हैं।’’
वाणिज्य सचिव ने कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से हमारा विनिर्माण का आधार मजबूत होगा। इससे हमारा निर्यात अपनी सही क्षमता हासिल कर पाएगा।
जनवरी में लगातार दूसरे महीने निर्यात में बढ़ोतरी हुई। जनवरी में निर्यात सालाना आधार पर 5.37 प्रतिशत बढ़कर 27.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया। फार्मास्युटिकल्स और इंजीनियरिंग क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से निर्यात की स्थिति बेहतर हुई है।
निर्यातित उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (आरओडीटीईपी) योजना के बारे में पूछे जाने पर वधावन ने कहा कि इसके लिए दरों तथा उत्पादों की पहचान का काम चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना को लेकर कार्य अग्रिम चरण में है।’’
इस योजना के तहत ऐसे केंद्रीय, राज्य और स्थानीय शुल्कों और करों को लौटाया जाएगा, जिनपर अभी छूट या रिफंड नहीं मिला है।
यह पूछे जाने पर कि कुछ विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्यों ने भारत द्वारा कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाने को लेकर चिंता जताई है, सचिव ने कहा कि सभी शुल्क दरें निर्धारित दायरे में हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News