पंजाब एंड सिंध बैंक के एनपीए खाते में 94 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 10:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) पंजाब एवं सिंध बैंक ने बृहस्पतिवार को सूचित किया कि उसके यहां सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के एक ऋण खाते में 94.29 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पता लगा है। बैंक इस सम्पत्ति (ऋण) को एनपीए (अवरुद्ध) घोषित कर चुका है।

पीएसबी ने शेयर बाजारों को दी गयी सूचना में कहा कि उसने इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक को दे दी है। इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में है।

बैंक ने कहा है, ‘...यह सूचित किया जाता है कि मेसर्स सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के एक एनपीए खाते को धोखाधड़ी घोषित किया गया है। इस खाते पर बैंक का 94.29 करोड़ रुपये बकाया है। नियामकीय आवश्यकताओं के अनुसार इसकी सूचना आज आरबीआई को दे दी गयी।’
बैंक रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार इस खाते के संबंध में हानि का पूरा प्रावधान कर चुका है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News