भारी लिवाली से निवेशकों की संपत्ति में 3.41 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 08:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) शेयर बाजार में दो दिन गिरावट के बाद मंगलवार को बड़े उछाल के चलते निवेशकों की संपत्ति में 3.41 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 834.02 अंक यानी 1.72 प्रतिशत बढ़कर 49,398.29 अंक पर बंद हुआ।

इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,41,846.01 करोड़ रुपये बढ़कर 1,96,19,149.34 करोड़ रुपये हो गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारी बिकवाली के दो दिनों के बाद एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों और तरलता बनाये रखने के लिये अमेरिका में राहत उपायों की उम्मीद के कारण घरेलू बाजार में तेजी लौट आयी।’’
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व सर्वाधिक 6.80 प्रतिशत की तेजी में रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी का स्थान रहा।

सेंसेक्स की तेजी में एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बीएसई के समूहों में रियल्टी, धातु, बिजली, पूंजीगत वस्तुओं, इंडस्ट्रियल और वित्त समेत सभी समूह 4.04 प्रतिशत तक की तेजी में रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 2.31 प्रतिशत तक का उछाल रहा।

बीएसई पर 2,102 कंपनियां तेजी में रहीं, जबकि 901 में गिरावट आयी। 143 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News