पहले दिन आईआरएफसी के आईपीओ को मिला 65 प्रतिशत अभिदान

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 09:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को पहले दिन 65 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस पेशकश पर 1,24,75,05,993 शेयरों के मुकाबले 80,89,30,700 शेयरों के लिये बोली प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिये आरक्षित श्रेणी को नौ प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को 1.25 गुना सब्सक्राइब किया गया।

कंपनी का यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का है, जिसमें 118.80 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। इस आईपीओ के लिये मूल्य का दायरा प्रति शेयर 25-26 रुपये तय किया गया है।

कंपनी को आईपीओ से 4,633 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। आईआरएफसी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,398 करोड़ रुपये जुटाये थे।

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के प्रबंधक हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News