गोदरेज फंड मैनेजमेंट ने ‘ऑफिस प्लेटफॉर्म’ के पहले चरण में 25 करोड़ डॉलर जुटाए

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 03:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) प्राइवेट इक्विटी फर्म गोदरेज फंड मैनेजमेंट (जीएफएम) ने चार प्रमुख शहरों में कार्यालय भवन के विकास के लिए अपने नए ‘ऑफिस प्लेटफार्म’ के पहले चरण के तहत 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
गोदरेज समूह की सिंगापुर स्थित रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी फर्म जीएफएम ने सोमवार को अपने 50 करोड़ डॉलर के कार्यालय विकास मंच ‘जीबीटीसी-दो’ का पहला चरण पूरा होने घोषणा की। इसे नीदरलैंड स्थित एपीजी एसेट मैनेजमेंट के साथ मिलकर पेश किया गया।
जीएफएम के प्रबंध निदेशक और सीईओ करन बोलारिया ने बताया, ‘‘हमने 25 करोड़ अमरीकी डालर का चरण बंद कर दिया है। धनराशि का उपयोग 2020 में किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि 25 करोड़ डॉलर के दूसरे चरण की धनराशि अगले साल के मध्य तक जुटाई जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News