फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ की छह बंद योजनाओं से 13,789 करोड़ रुपये प्राप्त हुये

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 04:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने रविवार को कहा कि उसकी छह योजनाओं के अप्रैल में बंद होने के बाद से अब तक परिपक्वता, पूर्व-भुगतान तथा कूपन भुगतान के रूप में 13,789 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
इन योजनाओं को अप्रैल में बंद किया गया था। फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचल फंड ने 23 अप्रैल, 2020 को निकासी दबाव के बीच छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था।
ये योजनाएं हैं.... फ्रैंकलिन इंडिया लो डुरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बांड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉरच्यूनिटीज फंड को बंद कर दिया गया था। इन योजनाओं के प्रबंधन के तहत कुल 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं।
कंपनी ने कहा कि इन छह योजनाओं को 24 अप्रैल, 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक परिपक्वताओं, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान के रूप में कुल 13,789 करोड़ रुपये का नकद प्रवाह हुआ है।

पिछले पखवाड़े के दौरान यानी एक से 15 जनवरी तक इन योजनाओं के तहत 669 करोड़ रुपये मिले हैं जिसमें से 617 करोड़ रुपये पूर्व-भुगतान के तौर पर प्राप्त हुये।
अलग-अलग देखा जाए, तो फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बांड फंड, फ्रैंकलिन इंडिया लो डुरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड और फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान का क्रमश: 63 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, 41 प्रतिशत, 26 प्रतिशत और नौ प्रतिशत प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) नकद में है।
वहीं, फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉरच्यूनिटीज फंड में उधारी का स्तर फिलहाल एयूएम के छह प्रतिशत पर है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News