एस्सार ब्रिटेन में हाइड्रोजन परियोजना की स्थापना के लिए 75 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 07:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) एस्सार समूह ने बताया कि वह प्रोग्रेसिव एनर्जी के साथ मिलकर ब्रिटेन के चेशायर में स्थित स्टैनलो रिफाइनरी में निम्न कार्बन हाइड्रोजन उत्पादन केंद्र बनाने के लिए 75 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी।

दो संयंत्रों में होने वाला निवेश हाईनेट योजना का हिस्सा है, जो उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में औद्योगिक स्थलों और घरों में कम कार्बन वाले हाइड्रोजन की आपूर्ति करने की परियोजना है।

दोनों कंपनियों ने एक बयान में बताया, ‘‘संयुक्त उद्यम हाईनेट क्षेत्र में उपयोग के लिए रिफाइनरी में हाइड्रोजन का निर्माण करेगा।’’
यह संयंत्र उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में एस्सार की स्टैनलो रिफाइनरी के बगल में स्थापित किया जाएगा। पहली इकाई 2025 और दूसरी 2027 में चालू हो जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News