गूगल इंडिया की आय 35 प्रतिशत, लाभ 24 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 11:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सर्च इंजन गूगल के भारतीय परिचालन गूगल इंडिया की आय वित्त वर्ष 2019-20 में 34.8 प्रतिशत बढ़कर 5,593.8 करोड़ रुपये रही। इसी अवधि में कंपनी का लाभ 23.9 प्रतिशत बढ़कर 586.2 करोड़ रुपये रहा।

बाजार आंकड़ों पर नजर रखने वाली कंपनी टॉफ्लर ने कंपनी रजिस्ट्रार को उपलब्ध करायी सूचना के आधार पर यह जानकारी दी।

इससे पहले 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में गूगल इंडिया की कुल आय 4,147 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ 472.8 करोड़ रुपये था।

समीक्षावधि में कंपनी का कुल व्यय पिछले वित्त वर्ष के 3,416.5 करोड़ रुपये से 30.4 प्रतिशत बढ़कर 4,455.5 करोड़ रुपये हो गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News