देश में 271 अरब डॉलर के लेनदेन 2023 तक नकद से हटकर डिजिटल पर स्थानांतरित होने का अनुमान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 06:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) देश में 270.7 अरब डॉलर के करीब 66.6 अरब लेनदेन 2023 तक नकदी के बजाय कार्ड या डिजिटल माध्यम से होने का अनुमान है। एक्सेंचर की मंगलवार को जारी रपट के मुताबिक 2030 तक इसके बढ़कर 856.6 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है।

एक्सेंचर की ‘भुगतान आधुनिकीकरण में लंबी पारी’ रपट के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते डिजिटल भुगतान तेजी से बढ़ा है। यह बैंकों के लिए उनकी भुगतान प्रणाली के आधुनिकीकरण की जरूरत को भी बढ़ा रहा है।

इस रपट को तैयार करने के लिए बैंकों में 120 भुगतान कार्यकारियों के बीच सर्वेक्षण किया गया। बैंकों ने गैर-बैंकिंग डिजिटल भुगतान सेवाप्रदाताओं से प्रतिस्पर्धा करने और नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए अपनी भुगतान प्रणाली पर कई वर्ष के लिए निवेश किया है।

यह सर्वेक्षण इस साल जुलाई-अगस्त के बीच किया गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, भारत, नॉर्वे, सिंगापुर, थाइलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका के बाजारों को शामिल किया गया।
रपट में 2023 तक विश्व स्तर पर 7,000 अरब डॉलर के करीब 420 अरब लेनदेन नकद से कार्ड या डिजिटल पर स्थानांतरित होने का अनुमान जताया गया है। इसके 2030 तक बढ़कर 48,000 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News