दो महीने बाद पेट्रोल 17 पैसे, डीजल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 03:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार को 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। ईंधन के मूल्य में करीब दो महीने बाद वृद्धि हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते एक लंबे अंतराल बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.06 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 81.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 70.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पेट्रोल की कीमतों में 22 सितंबर के बाद पहली बार संशोधन हुआ है, जबकि डीजल की दरों में दो अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं हुआ था।

तेल विपणन कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के बाद खुदरा दरों में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए दरों में एक साथ संशोधन करने का फैसला किया है।
ताजा बदलावों के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.74 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.92 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 76.86 रुपये से बढ़कर 77.11 रुपये प्रति लीटर हो गया।
इसी तरह पेट्रोल की कीमत अब चेन्नई में 84.31 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 82.79 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत चेन्नई में 76.17 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 74.24 रुपये प्रति लीटर है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News