बीएसई ने धनतेरस पर देश के प्रमुख सर्राफा व्यापार संघों के साथ समझौता किया

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 06:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने शुक्रवार को कहा कि उसने कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार को मजबूत करने के लिए देश के पांच सर्राफा व्यापार संघों के साथ समझौता किया है।
इस संबंध में बीएसई ने सांगली सर्राफा संघ, यवतमाल सर्राफा संघ, अमृतसर सर्राफा संघ, श्री चोकसी महाजन एसोसिएशन और भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद (जीजेटीसीआई) के साथ एक सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं।
ये संघ कुल मिलाकर 2,200 सदस्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो खुदरा बिक्री और सर्राफा कारोबार में लगे हुए हैं।

बीएसई के मुख्य व्यवसाय अधिकारी समीर पाटिल ने कहा कि पूरे भारत के प्रमुख व्यापार संगठनों के साथ हाथ मिलाने से सही उत्पाद तैयार करने में मदद मिलेगी और घरेलू सर्राफा डेरिवेटिव बाजारों में पारदर्शिता आएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News