ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को दूसरे दिन 22 प्रतिशत अभिदान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) ग्लैंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को दूसरे दिन 22 प्रतिशत अभिदान मिला।
बीएसई पर उपलब्ध सूचना के अनुसार कंपनी की 3,02,37,879 शेयरों की पेशकश पर दूसरे दिन तक 65,03,610 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 48 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को तीन प्रतिशत तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 15 प्रतिशत अभिदान मिला है।
आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयरों तथा 3,48,63,635 शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,490 से 1,500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ बुधवार को बंद होगा। ग्लैंड फार्मा ने एंकर निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 6,479.5 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News