पंजाब में मालगाड़ियां स्थगित होने से उद्योगों को 22,000 करोड़ रुपये का नुकसान : मंत्री

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 07:55 PM (IST)

चंडीगढ़, नौ नवंबर (भाषा) केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के चलते मालगाड़ियां स्थगित होने से उद्योगों को 22,000 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा है। राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने यह बात कही।
रेलवे ने पंजाब में मालगाड़ियों के परिचालन से इनकार कर दिया है। रेलवे का कहना है कि वह मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों दोनों का परिचालन करेगी, या किसी का परिचालन नहीं करेगी। अरोड़ा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से राज्य में मालगाड़ियों का परिचालन तत्काल शुरू करने की अपील की है।
उन्होंने मालगाड़ियां स्थगित होने के प्रतिकूल प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि लुधियाना, जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ के उद्योगों को इसकी वजह से 22,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अरोड़ा ने बताया कि उद्योग के प्रतिनिधि उनसे मुलाकात कर ट्रेनों के स्थगित होने से पैदा हुई परेशानियों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि नुकसान के आंकड़ों की जानकारी उद्योग के प्रतिनिधियों ने उपलब्ध कराई है।

उन्होंने कहा कि माल से भरे 13,500 कंटेनर लुधियाना में धांधरी कलां शुष्क बंदरगाह पर अटके हुए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News