वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी में अडाणी समूह को मिला झारखंड का कोयला ब्लॉक

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 08:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए जारी कोयला क्षेत्र की नीलामी में छठे दिन झारखंड में गोंदलपारा कोयला खान हासिल करने में सफल रही।

इस कोयला ब्लॉक को पाने की दौड़ में वेदांता लिमिटेड और ईएमआईएल माइन्स एंड मिनरल रिर्सोसेस लिमिटेड भी शामिल थीं।

कोयला मंत्रालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक अडाणी समूह ने ब्लॉक के लिए 20.75 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी देने की अंतिम पेशकश कर यह ब्लॉक हासिल किया। इस कोयला ब्लॉक में 17.63 करोड़ टन कोयला होने का अनुमान है।

यह बलाक अनुमानित 520.92 करोड़ रुपये सालाना का राजस्व पैदा करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News