संतोष गंगवार ने मानेसर में वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के संयत्र का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 10:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शु्क्रवार को हरियाणा के मानेसर में वीवीडीएन टेक्नोलॉजीस के नए एसएमटी संयंत्र और मैकेनिकल टूलिंग पार्क-2 का उद्घाटन किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नए एसएमटी और मेकेनिकल टूलिंग संयंत्र में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बयान में गंगवार के हवाले से कहा गया है, ‘‘ वीवीडीएन के संयंत्र का आज उद्धाटन होना देश के सही दिशा में आगे बढ़ने का द्योतक है। हम वीवीडीएन की इस पहल का स्वागत करते हैं जो देश में प्रगति लाएगा एवं रोजागर बढ़ाएगा।’’
उन्होंने कहा कि कोविड- 19 के कारण से उत्पन्न चुनौती को देश को सकारात्मक दिशा में आगे ले जाने के अवसर के तौर पर लिया जा रहा है। ‘‘ऐसे समय में हमारे मंत्रालय पर बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है। मोदी सरकार के विकास मॉडल के तहत श्रमिकों का कल्याण और रोजगार सृजन महत्वपूर्ण है।’’
एसएमटी से आशय सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी से होता है। इस प्रौद्योगिकी में छपे हुए सर्किट बोर्ड (पीसीबी) की सतह पर सीधे ही इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों को जोड़ दिया जाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News