जम्मू एंड कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 44 करोड़ रुपये रहा

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 10:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) जम्मू एंड कश्मीर बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 44 करोड़ रुपये रहा।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक को 916.81 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक को जून 2020 को समाप्त तिमाही में 6.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक की कुल आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 2,194.47 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 2,262.94 करोड़ रुपये थी।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सकल कर्ज के प्रतिशत के रूप में सितबर 2020 को समाप्त तिमाही में घटकर 8.87 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10.64 प्रतिशत थी।
मूल्य के हिसाब से सकल एनपीए यानी फंसा कर्ज 6,317.09 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,473.29 करोड़ रुपये था।

बैंक का शुद्ध एनपीए सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 3.03 प्रतिशत (2,023.32 करोड़ रुपये) रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4.48 प्रतिशत (2,942.04 करोड़ रुपये) था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News