एक्सिस बैंक ने सीएससी ई-गवर्नेंस में 36 करोड़ रुपये में खरीदे 57,700 शेयर

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 11:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (पीटीआई) एक्सिस बैंक ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के 57,700 शेयर 36.38 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। बैंक ने बृहस्तिवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि उसने सीएसई ई-गवर्नेंस के 1,000 रुपये अंकित मूल्य के 57,743 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इसके लिए उसने 6,300 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दिया है।

सीएसई ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड का गठन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक विशेष प्रयोजन कंपनी के तौर पर किया है। इसे साझा सेवा केंद्र योजनाओं को लागू करने के लिए गठित किया गया है।

इस लेनदेन के माध्यम से बैंक ने सीएससी ई-गवर्नेंस में 9.91 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

बैंक ने कहा कि यह नकद सौदा दिसंबर 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News