सोने में 111 रुपये की तेजी, चांदी में 1,266 रुपये की गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) रुपये के मूल्य में भारी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 111 रुपये की तेजी के साथ 50,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत भी 1,266 रुपये की गिरावट के साथ 60,669 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो इससे पिछले दिन यह 61,935 पर बंद हुई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव परिणाम आने के पहले डॉलर के मजबूत होने के साथ बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये 35 पैसे की गिरावट के साथ 74.76 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजार में सोने में तेजी के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में तेजी आई।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,895 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी गिरावट के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस रह गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News