आईबीएम, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने डिजिटल सेवाओं के लिये गठजोड़ किया

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 01:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी आईबीएम ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ उक गठजोड़ किया है। इसके तहत आईबीएम आईओसी के डिजिटल अनुभव को बेहतर बनायेगी।

एक बयान में कहा गया कि आईबीएम सर्विसेज ने इंडियन ऑयल वन मोबाइल ऐप और पोर्टल तैयार किया है। अब करीब 13 करोड़ उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहे 12,400 आईओसी वितरक ऐप और पोर्टल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह ऐप और पोर्टल इंडियन ऑयल की एपिक परियोजना का हिस्सा है। एपिक परियोजना वितरण प्रबंधन प्रणाली (डीएमएस) और उपभोक्ता संबंध प्रबंधन (सीआरएम) का एकीकृत मंच है। यह मंच भंडार, ऑर्डर और इनवॉयसेज की रियल टाइम जानकारी प्रदान करता है। इससे ऑर्डर को पूरा करने में लगने वाला समय कम हो जाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News