एनटीपीसी का निदेशक मंडल 2 नवंबर को शेयर पुनर्खरीद पर करेगा विचार

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 11:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का निदेशक मंडल कंपनी के इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर 2 नवंबर को विचार करेगा।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिछले सप्ताह पुनर्खरीद से जुड़े कुछ नियमों से एनटीपीसी को छूट दी है। यह छूट एनटीपीसी की पूर्ण अनुषंगी इकाइयों के मूल कंपनी में प्रस्तावित विलय को लेकर दी गयी है।

एनटीपीसी ने अक्टूबर में सेबी के पास आवेदन देकर पुनर्खरीद नियमों के संदर्भ में कुछ छूट की मांग की थी।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की 2 नवंबर को होने वाली बैठक में इक्विटी शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने नवंबर, 2019 में नबीनगर पावर जनरेटिंग कंपनी लि. और कांटी बिजली उत्पादन निगम लि. के एनटीपीसी में विलय को मंजूरी दे दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News