वाणिज्य मंत्रालय ने कोरियाई सिंथेटिक रबड़ पर दो साल के लिये आयात शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 10:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने टायर विनिर्माण में उपयोग होने वाले कोरियाई सिंथेटिक रबड़ पर आयात शुल्क दो साल के लिये बढ़ाने की सिफारिश की है। इस कदम का मकसद इस उत्पाद के आयात में उछाल से घरेलू उद्योग के हितों की रक्षा करना है।

मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने ‘पॉलीबुटाडीन रबड़’ के आयात में वृद्धि की जांच के बाद सीमा शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की। जांच में पाया गया कि आयात बढ़ने से घरेलू उद्योग के हितों को नुकसान पहुंचा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने भारत और दक्षिण कोरिया के मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के अनुरूप डीजीटीआर के समक्ष आवेदन देकर रबड़ के बढ़े हुए आयात के मामले में द्विपक्षीय रक्षोपाय जांच करने का आग्रह किया था। जांच पिछले साल नवंबर में शुरू हुई।

सरकार ने एक जुलाई, 2020 को रक्षोपाय उपाय किये। इसमें एफटीए के तहत जो छूट दी गयी थी, उसे समाप्त कर दिया गया है और कोरिया से आयात पर 200 दिनों के लिये सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया।
डीजीटीआर की अधिसूचना में कहा गया है कि आयात में वृद्धि और कोरिया-भारत एफटीए यानी व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के तहत शुल्क दरों में कमी या उसे समाप्त करने के बीच संबंध हैं।
महानिदेशालय ने संबंधित वस्तु पर पहले साल के लिये सीमा शुल्क बढ़ाकर सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) पर लागू दर का 100 प्रतिशत के स्तर तक करने और दूसरे साल 75 प्रतिशत की सिफारिश की है।
जांच भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के तहत की गयी।

शुल्क लगाने के बारे में अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News