विदेशों में तेजी के रुख से सोयाबीन तेल सहित समूचे तेल- तिलहन बाजार में सुधार

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 08:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) विदेशी बाजारों में सोयाबीन में तेजी और मध्य प्रदेश में इस वर्ष सोयाबीन उत्पादन कम रहने के अनुमान के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन बीज सहित ज्यादातर तेलों में सुधार रहा। वहीं गुजरात सहित कुछ अन्य मूंगफली उत्पादक राज्यों में राज्य सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद के आश्वासन से सुधार दर्ज हुआ।
सूत्रों ने कहा कि पीली सरसों का स्टॉक कम बचा है, इससे इसके दाम बढ़कर लगभग 8,300 रुपये क्विन्टल (48 प्रतिशत तेल कंडीशन) तक पहुंच गये हैं। तीन चार महीने पहले यह 4,200 रुपये क्विन्टल के आसपास थी। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों को भी सरसों स्टॉक को बचाकर रखना चाहिये। सरसों की त्यौहारी और सर्दियों की मांग बढ़ सकती है। मांग बढ़ने की संभावना से सरसों सहित इसके तेल के दाम ऊंचे बोले गये।

उन्होंने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में सोयाबीन डीगम के भाव में लगभग तीन प्रतिशत और मलेशिया में कच्चे पॉम तेल के भाव में एक प्रतिशत की तेजी है जिसका सकारात्मक असर स्थानीय कारोबार पर दिखा।

गुजरात सरकार के किसानों से एमएसपी पर मूंगफली की खरीद करने के आश्वासन के बाद मूंगफली में सुधार आया। गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी प्रदेश सरकारों ने एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया है। इस तथ्य के मद्देनजर मूंगफली दाना और इसके तेल में सुधार दर्ज हुआ।

इसके अलावा विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के कारण स्थानीय मंडी में सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और डीगम की कीमतों में क्रमश: 120 रुपये, 100 रुपये और 100 रुपये क्विंटल का सुधार रहा। वायदा कारोबार में भी सोयाबीन बीज का भाव बढ़ाकर 4,112 रुपये क्विन्टल (सारे खर्च समेत) बोला गया। जबकि लूज सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,880 रुपये क्विन्टल है।

तेल तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 5,545 - 5,595 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,915- 4,965 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,320 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,855 - 1,915 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,710 - 1,860 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,830 - 1,940 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,750 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 8,950 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,820 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,050 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,200 रुपये।

पामोलीन कांडला- 8,400 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,005- 4,030 लूज में 3,855 -- 3,905 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News