लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 9.51 गुना अभिदान मिला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 11:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) तेल एवं गैस पाइपलाइन से जुड़ी ढांचागत सेवा देने वाली कंपनी लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 9.51 गुना अभिदान मिला।

पिछले सप्ताह, लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ के लिये बोली जमा करने की समयसीमा बुधवार सात अक्टूबर तक के लिये बढ़ा दी गयी थी। साथ ही कीमत दायरा भी कम कर 116-120 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया था।

कुल 61 करोड़ रुपये मूल्य का निर्गम पिछले बृहस्पतिवार को बंद होना था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसारबिक्री के लिये 51,00,000 शेयर पेश किये गये थे जबकि बोलियां 4,84,77,875 शेयरों के लिये आयीं।

पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में इसे 21.99 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.54 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में 23.71 गुना अभिदान मिला।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News