पंजाब सरकार ने दी पीएसीएल के विनिवेश को मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 11:33 PM (IST)

चंडीगढ़, 23 सितंबर (भाषा) पंजाब मंत्रिमंडल ने पंजाब अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (पीएसीएल) के विनिवेश को बुधवार को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पीएसीएल की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) की रिपोर्ट और साथ ही 17 सितंबर को गठित मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए पीएसीएल में सरकारी पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम की 33.49 प्रतिशत इक्विटी शेयर के विनिवेश को आगे बढ़ाने को मंजूरी दे दी।

ईजीएम की 22 सितंबर को हुई बैठक के दौरान विनिवेश पर अधिकारियों के नये प्रमुख समूह की विस्तृत रिपोर्ट पर विचार करने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समूह द्वारा अनुशंसित तरीके से राज्य सरकार को पीएसीएल के शेयरों के विनिवेश पर आगे बढ़ना चाहिये।

प्रवक्ता ने कहा, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बैठक में बताया कि राज्य को विनिवेश से 42 करोड़ रुपये मिलेंगे। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News