अमेरिकी विधि कंपनी निवेशकों को गुमराह करने के लिए एचडीएफसी बैंक पर मुकदमा की तैयारी में

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 05:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) अमेरिका की विधि क्षेत्र की कंपनी रोसेन की एचडीएफसी बैंक के खिलाफ निवेशकों को गुमराह करने वाली सूचनाएं देने के लिए मुकदमा चलाने की तैयारी कर रही है। रोसेन का इरादा एचडीएफसी बैंक के खिलाफ संभावित प्रतिभूति दावों की जांच का है।
हालांकि, एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि उसे इस तरह के किसी मुकदमे की जानकारी नहीं है। बैंक ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह काफी ‘हल्का’ मामला लगता है क्योंकि हम अपने खुलासे में पारदर्शिता बरतने में विश्वास करते हैं।
वैश्विक निवेशक अधिकार विधि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा, ‘‘रोसेन लॉ कंपनी एचडीएफसी बैंक के शेयरधारकों की ओर से प्रतिभूति मामला तैयार कर रही है।’’
कुछ मीडिया खबरों में कहा गया है कि बैंक ने कथित रूप से अनुचित व्यापार व्यवहार का सहारा लिया। इसके लिए बैंक जून में समाप्त पहली तिमाही में विश्लेषकों के मुनाफे के अनुमान से भी चूक गया। इस खबर के बाद एचडीएफसी बैंक के अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट शेयर का मूल्य 2.83 प्रतिशत टूट गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News