जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन जुलाई में पांच प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 12:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील ने मंगलवार को कहा जुलाई माह के दौरान उसके कारखानों में 12.46 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया गया। एक साल पहले इसी माह में हुये उत्पादन की तलना में इसमें पांच प्रतिशत की गिरावट आई।

कंपनी ने यहां जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि जुलाई 2019 में उसने 13.17 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।
हालांकि, माह दर माह उत्पादन के आधार पर जुलाई के उत्पादन में सुधार दर्ज किया गया है।
कंपनी ने कहा, ‘‘माह दर माह आधार पर जुलाई माह में कच्चे इस्पात का उत्पादन जून के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़कर 12.46 लाख टन पर पहुंच गया। जुलाई माह में कारखानों की क्षमता का औसतन 83 प्रतिशत इस्तेमाल हुआ वहीं जून 2020 में यह 76 प्रतिशत ही रहा था।’’
जुलाई 2020 में इस्पात चादर के बंडलों का उत्पादन 9.40 लाख टन रहा जो कि एक साल पहले इसी माह के उत्पादन 9.08 लाख टन के मुकाबले 3.5 प्रतिशत अधिक रहा। वहीं तार, छड़ जैसे लंबे इस्पात उत्पादों का उत्पादन 24 प्रतिशत घटकर 2.40 लाख टन रह गया।
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड 12 अरब डालर के जेएसडब्ल्यू समूह की अग्रणी कंपनी है। जेएसडब्ल्यू समूह का कारोबार इस्पात के अलावा बिजली, अवसंरचना, सीमेंट और खेलकूद के क्षेत्र में फैला हुआ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News