पीएनबी ने बुनकरों के लिए ऋण योजना पेश की

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 11:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुनकरों के लिए नकद कर्ज या ऋण की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। पीएनबी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस योजना से बुनकरों की ऋण की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
पीएनबी बुनकर मुद्रा योजना (पीएनबीडब्ल्यूएमएस) के तहत बैंक ने एक क्रेडिट कार्ड प्लान पेश किया है। इसमें कपड़ा मंत्रालय की योजना के तहत बुनकरों को दो लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा।
बैंक ने बयान में कहा कि बुनकरों को नकद कर्ज या ऋण के जरिये उनकी नकदी जरूरतों के लिए पर्याप्त और समय पर मदद उपलब्ध हो सकेगी। यह योजना ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ पर पेश की गई है। बैंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा ऋण शुरू किए जाने के बाद कपड़ा मंत्रालय चाहता था कि ‘शिशु’ और ‘किशोर’ श्रेणियों में बुनकरों की कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए विकल्प उपलब्ध कराया जाए।
भाषा अजय



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News