ल्यूपिन ने अमेरिकी बाजार में वापस मंगायी एंटीबायोटिक दवा की 35,928 शीशियां

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 05:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन ने अमेरिकी बाजार में एक जेनेरिक एंटीबायोटिक दवा की 35,928 शीशियां वापस मंगायी है। इसकी प्रमुख वजह दवा के नमूनों का परिणाम अनपेक्षित रहना है।

अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) की रपट के मुताबिक मुंबई की कंपनी ल्यूपिन अपनी जेनेरिक एंटीबायोटिक दवा सेफेडिनिर की 60 मिलीलीटर की शीशियां वापस मंगा रही है।

कंपनी की ये 35,928 शीशियां मध्य प्रदेश के मंडीदीप संयंत्र में विनिर्मित की गयीं। इसके बाद कंपनी की बाल्टीमोर स्थिति इकाई को भेज दी गयी। कंपनी ने दो जुलाई से देशभर से इनको वापस मंगाना शुरू किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News