डॉक्टर लाल पैथलैब्स का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत नीचे

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 07:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) जांच प्रयोगशालाएं चलाने वाली कंपनी डॉक्टर लाल पैथलैब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 51.94 प्रतिशत टूटकर 28.4 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 59.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन आय 266 करोड़ रुपये रही। यह पिछले वित वर्ष की इसी अवधि में 335.2 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन अरविंद लाल ने कहा, ‘‘ यह तिमाही ना सिर्फ डॉक्टर लाल पैथलैब्स के लिए चुनौतीपूर्ण रही है बल्कि सारे देश और अर्थव्यवस्था के लिए भी मुश्किल भरी रही है।’’
हालांकि, लाल ने आने वाले समय में हालातों के सामान्य होने की उम्मीद जतायी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News