माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट के निर्गम को दूसरे दिन 1.23 गुना अभिदान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 11:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट के सार्वजनिक निर्गम को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 1.23 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार कुल 6,77,46,400 निर्गम के मुकाबले 8,34,33,000 शेयरों के लिये बोलियां आयीं।

मर्चेन्ट बैंक सूत्रों के अनुसार संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में निर्गम को 83 प्रतिशत और अन्य निवेशकों की श्रेणी में 1.64 गुना अभिदान मिला।
कंपनी का सार्वजनिक निर्गम से 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव है। निर्गम 29 जुलाई को बंद होगा।

माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट ने बड़े यानी एंकर निवेशकों से शुक्रवार को 1,518.74 करोड़ रुपये जुटाये।
उसने निर्गम के लिये 274-275 रुपये प्रति यूनिट मूल्य तय किया है।

पिछले साल एम्बैसी ऑफिस पार्क रीट ने करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाया था। यह देश का पहला रीट था।

रीयल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) का मकसद किराये वाली संपत्ति को बाजार पर चढ़ाकर रीयल एस्टेट क्षेत्र में निवेश आकर्षित करना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News