पंजाब जीएसटी मुआवजे का उपयोग राजकोषीय स्थिति सही करने में करेगा: हरसिमरत को उम्मीद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 07:09 PM (IST)

चंडीगढ़, 28 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार 12,187 करोड़ रुपये के जीएसटी मुआवजे की राशि पंजाब सरकार को जारी कर रही है। उम्मीद है कि राज्य सरकार इसका उपयोग राज्य की राजकोषीय स्थिति सही करने और कर्मचारियों को समय से भुगतान करने में करेगी।

बादल पंजाब के बठिंडा से सांसद और केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार ने पंजाब का 12,187 करोड़ रुपये का 2019-20 का पूरा बकाया जीएसटी मुआवजा दे दिया है। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस कोष का इस्तेमाल राज्य की राजकोषीय हालत सही करने और कर्मचारियों के समय पर वेतन के साथ लोगों को पेंशन और शगुन योजना के भुगतान में करना सुनिश्चित करेंगे।’’
पंजाब सरकार ने आठ जुलाई को पहली तिमाही में राज्य की राजस्व प्राप्ति में 21 प्रतिशत गिरावट आने की रपट जारी की थी। तब राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा था कि केंद्र सरकार से पहली तिमाही में जो राशि आनी थी वह नहीं आयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News