एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही 67.3 प्रतिशत गिरा

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 10:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) एशियन पेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही 67.32 प्रतिशत घटकर 219.61 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 672.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय 42.74 प्रतिशत घटकर 2,922.66 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 5,104.72 करोड़ रुपये था।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सायंगल ने कहा, ‘‘अप्रैल में लॉकडाउन के वजह से साज-सज्जा पूरा कारोबार ठप रहा। इसके अगले दो महीने में सुधरने की उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा कि तिमाही परिणाम बुरे रहे हैं। लेकिन जून 2020 में कारोबारमें दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज की गयी है।

कंपनी का कुल व्यय समीक्षावधि में 2,649.71 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 4,165.19 करोड़ रुपये के व्यय से 36.38 प्रतिशत कम है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News