ग्रैनुएल्स इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 111 करोड़ रुपये हुआ

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 03:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी ग्रैनुएल्स इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 33.87 प्रतिशत बढ़कर 111.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इसकी मुख्य वजह शानदार बिक्री है।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 83.24 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त एकीकृत राजस्व बढ़कर 735.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साल भर पहले यह 595.27 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कृष्ण प्रसाद चिगुरुपति ने कहा, ‘‘यह उत्पाद मिश्रण के अनुकूलन के माध्यम से परिचालन क्षमता और हमारे मार्जिन पर सतर्क निगरानी का परिणाम है।"
ग्रैनुएल्स इंडिया ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के एक रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 25 पैसे के पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.23 प्रतिशत बढ़कर 253.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News