भारत ब्रिटेन के साथ शुरुआती व्यापार समझौता करने के लिए तैयार: गोयल

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 12:03 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत, ब्रिटेन के साथ पूर्ण मुक्त व्यापार समझौते से पहले दोनों देशों के बीच एक प्रारंभिक व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ अधिक से अधिक जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ोतरी की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

गोयल ने कहा कि भारत फार्मा, कपड़ा, चमड़ा, औद्योगिक मशीनरी, फर्नीचर और खिलौनों जैसे क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ जुड़ सकता है।

उन्होंने इंडियन ग्लोबल वीक 2020 में कहा, ‘‘अब ब्रिटेन को तय करना है, मैं तैयार हूं कि मेरे अधिकारी बैठें और ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ सुबह से शाम तक बात करें और उन्हें 15-30 दिन का समय दिया जाए और कहा जाए कि उन्हें कम से कम जल्द शुरु करने लायक वस्तुओं की सूची तय कर के उठना है। मुक्त व्यापार समझौता हमारा लक्ष्य होना चाहिए, लेकिन हम निकट भविष्य में पीटीए (तरजीही व्यापार समझौता) कर सकते हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News