कमजोर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 03:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) हाजिर बाजार से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 164.05 रुपये प्रति किग्रा रह गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जस्ता के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच पैसे अथवा 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 164.05 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 2,179 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मुख्यत: यहां जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News